Samastipur Zila Parishad : समस्तीपुर जिला परिषद के प्रधान सहायक निलंबित, उप विकास आयुक्त का एक्शन.

समस्तीपुर में जिला उप विकास आयुक्त ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिला परिषद के प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया है। जिला उप विकास आयुक्त सह समस्तीपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने जिला परिषद में कार्यरत प्रधान सहायक मोहम्मद सदरूद्दीन को कार्य में लापरवाही और योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया है।

   

साथ ही उन्होंने कहा है कि कार्यालय से संबंधित सभी संचिकाओं का चार्ज 6 मार्च तक संबंधित कार्यालय के प्रधान सहायक को देने का आदेश जारी किया गया है। अगर 6 मार्च को शाम 5:00 बजे तक चार्ज नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है।

जिला उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधान सहायक द्वारा जानबूझकर योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरती जा रही थी। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद वेंडर्स की सुरक्षित जमा राशि वापस नहीं की गई। प्रभार से हट जाने के बाद भी इस संचिका का प्रभार अपने प्रतिस्थानी कर्मी को नहीं दिया गया। साथ ही, सरकार के निर्देश के बावजूद चेक से भुगतान किया गया। इन सभी मामलों को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है।

प्रधान सहायक सदरूद्दीन समस्तीपुर जिला परिषद के जिला अभियंता कार्यालय में कई सालों से पदस्थापित हैं। जिला उप विकास आयुक्त ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह लगातार उडंता, अनुशासनहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर रहे थे। इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही 6 मार्च को शाम 5:00 बजे तक चार्ज देने का निर्देश भी दिया गया है।

   

Leave a Comment