Samastipur Urban Housing Scheme : समस्तीपुर शहरी आवास योजना में 2456 लाभार्थी चयनित.

समस्तीपुर शहर में शहरी आवास योजना के तहत 2456 लाभार्थियों को चयनित किया गया है, जिन्हें आवास योजना (शहरी) 2.0 के पहले फेज में लाभ दिया जाएगा। इन लाभार्थियों का नाम नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार को भेजा गया है।

   

नगर निगम समस्तीपुर के नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 2375 बीएलसी तथा 81 एएचपी मिलाकर कुल 2456 आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने के लिए चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की जांच निर्धारित मानकों के तहत की गई है, जिसके बाद उनका नाम विभाग को भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का नाम नए सिस्टम में एंट्री की जा रही है। पुराने सिस्टम में सरकार ने बदलाव कर दिया है, इसलिए नए सिस्टम के अनुसार सभी की जांच की जा रही है।

बताया गया कि नगर निगम कार्यालय में शहर के कुल 47 वार्डों से करीब 8000 आवेदन प्राप्त किए गए थे। अपने आवेदन पत्र की जानकारी लेने के लिए रोज नगर निगम कार्यालय के नीचे आवास योजना कार्यालय में दिनभर भीड़ लगी रहती है।

इस कार्यालय में आवेदन पत्रों का अंबार लगा हुआ है। कुछ आवेदकों का कहना है कि उनका आवेदन कार्यालय में नहीं मिल रहा है। कुछ वार्ड पार्षदों का कहना है कि जिन लोगों का आवेदन लिया जाता है, उन्हें कार्यालय से रसीद (प्राप्ति पावती) नहीं दी जाती, जिससे उनका आवेदन खोजने पर भी नहीं मिलता है। कई आवेदकों का आवेदन कार्यालय से गुम हो गया है, जिससे वे परेशान हैं और बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

हालांकि, नगर निगम की ओर से शहरी आवास योजना के तहत कुल 2456 लाभार्थियों की सूची नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी जा चुकी है।

   

Leave a Comment