PM Awas List 2025 : समस्तीपुर के 35,114 लोगों के खाते में भेजी गई आवास योजना की राशि.

समस्तीपुर में आवास योजना के तहत 35,114 लाभुकों को दी गई आवास योजना की राशि। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डायरेक्ट अकाउंट में लाभुकों के पैसे भेजे।

   

समस्तीपुर में पीएम आवास योजना के तहत वैसे लोग जिनके पास घर नहीं है, उन्हें आवास मिलना शुरू हो गया है। बुधवार को समस्तीपुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 35,114 लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पहली किस्त की राशि प्रदान की। प्रथम किस्त के तौर पर सभी 35,114 लाभुकों को 40-40 हजार रुपए ऑनलाइन उनके बैंक खाते में भेजे गए।

इस दौरान समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में समारोह भी आयोजित किया गया, जहां लाभुकों को राशि दी गई। समस्तीपुर जिला के उप विकास आयुक्त यानी DDC संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को ग्रामीण विकास विभाग, पटना द्वारा 44,477 नए आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अब तक दो चरणों में 38,286 आवास स्वीकृत किए गए हैं। दूसरे चरण में 26,206 आवास की स्वीकृति हुई है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23,517 लाभुकों को 94.68 करोड़ रुपए राशि का भुगतान किया गया है, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 35,114 लाभुकों को प्रथम किस्त मिली है, जो राज्य के 38 जिलों में सबसे अधिक है।

साथ ही, जिला उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर जिले को लक्ष्य के अनुसार अब तक 4,509 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। समस्तीपुर प्रखंड के पांच लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट में बुलाकर उन्हें घर की चाबी भी दी गई थी। साथ ही 20 प्रखंडों के वीडियो को लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चाबी उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। इनके मकान का काम पूरा हो चुका था और उनका भौतिक सत्यापन कराया गया, जिसमें यह सिद्ध हुआ कि मकान का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

वहीं, लाभुक कुमारी अंजू ने बतलाया कि उनके पास पहले आवास नहीं था, पति ठेला चलाते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें राशि मिली, जिससे उन्होंने घर का निर्माण कराया। अब उन्हें चाबी दी गई है।

   

Leave a Comment