New Colleges Samastipur : समस्तीपुर के 20 प्रखंडों में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज.

समस्तीपुर जिले के बीस प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के आदेश को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।

   

बिहार बजट 2025 की घोषणा के बाद जहां बजट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं छात्रों में इस बजट को लेकर काफी प्रसन्नता है। मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने बजट में हुई घोषणाओं को लेकर हर्ष व्यक्त किया।

बताया गया कि समस्तीपुर जिले के 20 प्रखंडों में कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां छात्रों को पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में बजट में यह ऐलान किया गया है कि सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर है।

रोसड़ा अनुमंडल के छह प्रखंडों में मात्र दो अंगीभूत डिग्री कॉलेज हैं। डिग्री कॉलेज खोलने के आदेश के बाद छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी काफी खुश हैं।

बताया गया कि प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलने के बाद बेटियों को पढ़ाई में काफी आसानी होगी। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय या अनुमंडल मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

आने वाले समय में इन कॉलेजों को लेकर तैयारी शुरू हो जाएगी और कुछ सालों में ये कॉलेज पूरी तरह संचालित हो जाएंगे। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपने ही प्रखंड में आगे की पढ़ाई कर सकेंगे।

   

Leave a Comment