Darbhanga-Hyderabad Flight : 10 मार्च से दरभंगा-हैदराबाद के बीच नई उड़ान सेवा.

मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा और हैदराबाद के बीच अब हवाई यात्रा शुरू होने वाली है। समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं आसपास के क्षेत्र के वे लोग जो सीधे हैदराबाद यात्रा करना चाहते थे, उनके लिए यह खुशखबरी है।

   

दोनों शहरों के बीच हवाई यात्रा 10 मार्च से एक और सीधी फ्लाइट की शुरुआत होगी। स्पाइसजेट ने दरभंगा से हैदराबाद के बीच नई उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।

फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरकर 2:55 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से 3:30 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट शाम 5:50 बजे हैदराबाद पहुंच जाएगी।

टिकट की बात करें तो 10 मार्च को हैदराबाद से दरभंगा के लिए टिकट की कीमत 6,487 रुपये है, वहीं दरभंगा से हैदराबाद के लिए टिकट की कीमत 5,943 रुपये है।

बता दें कि पहले से ही दोनों शहरों के बीच इंडिगो की फ्लाइट का परिचालन हो रहा है। बहरहाल, 10 मार्च से नई फ्लाइट का परिचालन शुरू होने से होली पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

   

Leave a Comment