Bihar Teacher Job 2025 : बिहार में शिक्षकों की फिर नई भर्ती, 13700 शिक्षक और नियुक्त होंगे.

बिहार में 13,700 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7,279 विशेष शिक्षकों की बहाली की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में दी।

   

मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही अनुकंपा के आधार पर 6,421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी।

विद्यालय में छोटे-मोटे कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50,000 रुपये तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। हालांकि, वे बड़े विकास कार्य नहीं करा सकेंगे, क्योंकि यह अधिकार अब उनके पास नहीं रहेगा। ऐसे कार्य जिला अधिकारी स्तर या मुख्यालय स्तर से ही कराए जाएंगे।

   

Leave a Comment