बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को घोषणा की कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर ‘बेटी योजना’ लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और इस योजना को लागू करने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

राजद महिला प्रकोष्ठ की ओर से बापू सभागार में आयोजित ‘माई-बहिन महासम्मेलन’ में उन्होंने कहा कि ‘माई-बहिन मान योजना’ की शुरुआत करने के साथ ही राज्य में ‘बेटी योजना’ भी लागू की जाएगी, जिससे बेटियों का समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि बच्चियां देश का भविष्य हैं, उनकी शिक्षा बेहतर हो, जन्म से ही उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें, अच्छी ट्रेनिंग मिले और उनकी आय में सुधार हो, इसके लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।

तेजस्वी यादव ने इस दौरान राज्य की एनडीए सरकार की आलोचना की और अपनी पिछली घोषणाओं को दोहराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बनने पर जीविका और आशा कार्यकर्ताओं समेत सभी महिलाओं को सशक्त किया जाएगा।


वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने महिलाओं से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “2025 में सभी लोग एकजुट होकर तेजस्वी की सरकार बनाइए। हमारी पार्टी जो भी वादा कर रही है, उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा।”
